कमिश्नरेट वाराणसी: सारनाथ एसीपी डॉ० अतुल अंजान त्रिपाठी की आधी रात को कार्यवाही से मचा हड़कंप

मो० आरिफ अंसारी

 

वाराणसी। खनन विभाग संग एसीपी सारनाथ की ओर से संयुक्त रुप से सारनाथ थाना क्षेत्र के संदहा के पास अवैध खनन व अवैध रूप से चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के खिलाफ कर्यवाही की गई। इस दौरान कार्यवाही की खबर पाकर अवैध रूप से चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली वाले में हड़कंप मच गया और ज्यादातर मौके से फरार हो गए।

Screenshot 20240727 010516 InShot
आधी रात को मौके पर कार्यवाही करते एसीपी सारनाथ डॉ० अतुल अंजान त्रिपाठी

बिना नंबर प्लेट के कई ट्रैक्टर को किया गया सीज़, कई व्यावसायिक वाहनों का भी हुआ चालान

रात होते ही यमराज की तरह ट्रैक्टर 4-5 टन का माल लादे ट्राली को बेखौफ सड़कों पर चलाते हैं जिससे आए दिन दुर्घटना की खबरें आती रहती है, नंबर नहीं होने की वजह से इनको खोज पाना भी पुलिस के लिए चुनौती ही होती है, इसी क्रम में सड़कों पर बिना नंबर के ट्रैक्टरों पर कार्यवाही भी की गई। कई का चालान हुआ तो कई ट्रैक्टरों को सीज़ भी किया गया। कई व्यावसायिक वाहनों जैसे कि ट्रक व लोडर की जांच में दस्तावेज में मिली कमी पर चालान करते हुए कमी को दूर करने का निर्देश दिया गया।

IMG 20240727 WA0006

बात दें कि बीते बुधवार को सारनाथ थानांतर्गत चंद्रा चौराहे के पास सुबह-सुबह बच्चों के स्कूल जाने के समय नो एंट्री में बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय भावेश नामक छात्र की दर्दनाक मृत्यु हो गई।

IMG 20240727 WA0005

मौके पर पहुंचे एसीपी सारनाथ डॉ० अतुल अंजान त्रिपाठी से स्थानीय लोगों ने बताया कि नो एंट्री के समय मे भी ट्रकों का आना-जाना बदस्तूर जारी रहता है और आशापुर से पुरानापुल और संदहा में ट्रैक्टरों पर बालू व ईंट लादकर मंडी लगती है जो कि धड़ल्ले से पूरे दिन आते जाते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, साथ ही साथ ट्रैक्टरों के ड्राइवर भी ज्यादातर मजदूर ही होते है जो कि अक्सर दुर्घटना का सबब बनते हैं।

IMG 20240727 WA0004

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button