सैदपुर में बालू का अवैध धंधा जोरों पर: पुलिस के नाम पर हो रही है वसूली, बिना नंबर के ट्रैक्टर अवैध ट्राली लगाकर कर रहें है बालू की सप्लाई
Akash Pandey
~ बिना नंबर प्लेट के चल रहे ट्रैक्टर से हो रही है बालू की धुलाई
~ नाबालिक व मजदूर चला रहे हैं ट्रैक्टर, जिससे आये दिन हो रही है दुर्घटना
~ “कृषि कार्य के अलावा न ही ट्रैक्टर का व्यावसायिक उपयोग, पुलिस करे कार्यवाही” – उच्च न्यायालय
गाजीपुर। जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौली-सैदपुर गंगा पुल से जिले में करोड़ों रुपयों के अवैध धंधों और उनसे पुलिस के नाम पर वसूली का प्रमुख केंद्र बन गया है। जिससे दिनदहाड़े खुलेआम प्रतिदिन बिहार से अवैध तरीके से सैकड़ों ट्रैक्टर वाहन लाल बालू लेकर, सैदपुर पहुंच रहे हैं। जिनसे कुछ लोगों द्वारा पुल पर खुलेआम कुर्सी लगाकर प्रतिदिन हजारों रुपए की वसूली की जा रही है।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार बीते कई वर्षों से खनन विभाग और पुलिस के गठजोड़ के चलते, खनन माफिया बिहार से लेकर सैदपुर तक प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए के लाल बालू का अवैध धंधा कर रहे हैं। प्रतिदिन 200 से 250 ट्रॉली लाल बालू के अवैध ट्राली लगे ट्रैक्टरों को बिहार से लाकर, सैदपुर गंगा पुल से पार कराया जाता है। जिसके बाद लाल बालू को विभिन्न जनपदों के लिए सप्लाई कर दिया जाता है। जो लगभग बीते कई वर्षों से बदस्तूर जारी है।
बिहार से सैदपुर तक है इन खनन माफियाओं और प्रशासन के बीच का गंठजोड़
सूत्रों के अनुसार इस दौरान पुल से गुजरने वाले लाल बालू के सभी वाहनों से पुल पर अवैध तरीके से गुमटी रखकर दुकान संचालित करने वाले एक युवक द्वारा प्रति वाहन 100 रुपए की वसूली, यह पुलिस के नाम पर दिनदहाड़े की जाती है। जिसकी वसूली के कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं। लेकिन बार-बार किरकिरी होने के बावजूद, बिहार से सैदपुर तक फैले खनन माफियाओं और प्रशासन गठजोड़ के चलते, यह अवैध धंधा लगातार जारी है।
100-100 रुपए लेकर पुल से हर रोज गुजारे जाते हैं बालू लदे वाहन
बात करे बालू की कीमत का तो बाजार में एक ट्रैक्टर लाल बालू 24 से 25 हजार है। इस तरह पुल से प्रतिदिन गुजरने वाले 200-250 ट्रैक्टर लाल बालू की कीमत लगभग 50-60 लाख रुपए होती है। जिससे पुलिस के नाम पर 100 प्रति ट्रैक्टर की वसूली सैदपुर गंगा पुल पर की जाती है। जो प्रतिदिन के हिसाब से लगभग 20-25 हजार रुपए की होती है।