अज्ञात कारणों से मोबिल फैक्ट्री में आग लाखों का नुकसान

रिपोर्ट: अंकित मिश्रा।
अमेहता।।थानाक्षेत्र के बिहारीगंज-मेहनाजपुर स्टेट हाईवे के किनारे ददरा गांव क्षेत्र के मेन हाईवे से 200 मीटर दूर मोबिल फैक्टरी में देरशाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने के दौरान मोबिल और पावडर जल कर खत्म हो गया और पानी की ऊंची-ऊंची बौछार नाकाफी साबित हुई। ग्रामीणों द्वारा गीली मिट्टी और बालू के सहारे आग पर काबू पाया गया।
ददरा निवासी दीपक राम पुत्र संतलाल राम की मोबिल फैक्टरी है। फैक्टरी में देरशाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। तब आग बेहद हल्की थी और काम कर रहे मजदूरों ने आग पर काबू करने की कोशिशें शुरू कर दीं। पर ज्वलनशील मोबिल कुछ ही मिनट में धधकने लगा। चारों तरफ अपना तफरी मच गई। आग देखते ही लोग फैक्ट्री की तरफ दौड़ पड़े। और दो घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने 112 नंबर को सूचना दी। दीपक ने बताया 12 ड्रम मोबिल और ढाई लाख कीमत का पावडर जल गया। थानाध्यक्ष खानपुर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला सज्ञान में है फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।।