अपराधियों पर शिकंजा कसने को वाराणसी पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, 12 थानों की टीमें उतरीं सुबह-सुबह सड़क पर

रिपोर्ट: वीरेंद्र पटेल
वाराणसी। शहर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश पर बीते दो दिनों से शहर के 12 थानों की पुलिस सुबह दो घंटे तक लगातार चेकिंग अभियान में जुटी है।
इस दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों, बिना हेलमेट के बाइक सवारों और तीन सवारी लेकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। नियम तोड़ने वालों का मौके पर चालान काटा गया और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की गई।
अभियान की निगरानी खुद अधिकारी स्तर पर की गई। काशी जोन के डीसीपी गौरव बंशवाल, भेलूपुर एसीपी डॉ. इशांत सोनी और लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा टीम के साथ फील्ड में मौजूद रहे और निर्देश देते दिखे।
पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे शहर में कानून व्यवस्था बेहतर हो सके और ट्रैफिक नियमों का पालन सख्ती से कराया जा सके।