अरविंद मिश्रा बने एआईएफटीपी नार्थ जोन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वाराणसी के सीए पुनीत कुमार सिंह
कलकत्ता स्थित फेयरफील्ड मैरियट होटल में विगत 22 दिसंबर को आयोजित एआईएफटीपी के वार्षिक चुनाव में प्रयागराज के अरविंद मिश्रा, कर सलाहकार अधिवक्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष कलकत्ता के नारायण जैन ने आधिकारिक तौर पर नार्थ जोन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की घोषणा की। मुख्य चुनाव अधिकारी उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता के सी कौशिक ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए विजय प्रत्याशियों को बधाई दी। अधिवक्ता अंजना सिंह को संयुक्त मंत्री तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रयागराज से संजय कुमार एवम वाराणसी के वरिष्ठ कर अधिवक्ता ओ पी शुक्ला एवम सीए पुनीत कुमार सिंह चुने गए ।