“अवैध असलहे के साथ युवक गिरफ्तार, सैदपुर पुलिस को बड़ी सफलता”
"तमंचा, कारतूस और बाइक के साथ युवक गिरफ्तार – गाजीपुर पुलिस की कार्रवाई"

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय
गाजीपुर/सैदपुर: गाजीपुर पुलिस को अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सैदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चल रही चेकिंग और रात्रि गश्त के दौरान, 14 मई 2025 को उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपाध्याय व उनकी टीम ने जोगीबीर बाबा मंदिर तिराहे के पास से विशाल राजभर, निवासी औड़िहार पकवाईनार, थाना सैदपुर, को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के समय युवक के पास से एक अवैध देसी तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल (Redmi 5G चारकोल रंग), एक इयर बड (हल्का हरा रंग), एक आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक (UP 65 DP 6289) बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी विशाल राजभर के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा संख्या 141/2025 पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अजीत बिंद, संजय यादव, शुभम सिंह और आदित्य यादव शामिल रहे।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसके संबंध किसी आपराधिक गिरोह से तो नहीं हैं।