“अवैध खनन में ट्रैक्टर सीज, ट्रैक्टर चालक ने खान अधिकारी के ड्राइवर को रौंदने की कोशिश”
खनन पर कार्रवाई के दौरान अफसर के ड्राइवर को कुचलने की कोशिश, ट्रैक्टर पलटा

रिपोर्ट: विशाल कुमार
चौबेपुर (वाराणसी): चौबेपुर क्षेत्र के सरसौल गांव में अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे खान अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए एक बालू-मिट्टी से लदे ट्रैक्टर को मौके पर ही सीज कर ₹26,500 का जुर्माना लगाया। इसके बाद ट्रैक्टर को चौबेपुर थाने ले जाया जा रहा था कि तभी मामला हिंसक मोड़ पर पहुंच गया।
रास्ते में ट्रैक्टर मालिक रामाश्रय यादव के इशारे पर ट्रैक्टर चालक ने वाहन को अचानक मोड़ते हुए खान अधिकारी के ड्राइवर को कुचलने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद ट्रैक्टर मालिक और चालक दोनों मौके से फरार हो गए।
खनन अधिकारी दिनेश मोदी की तहरीर पर रामाश्रय यादव और उसके ड्राइवर के खिलाफ खनन और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।