अवैध ब्रेकर बना मौत का कारण, बाइक से गिरी महिला की गई जान – परिजनों में मचा कोहराम

आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर): सैदपुर थानाक्षेत्र के मुड़ियार गांव में एक निजी स्कूल के सामने अवैध रूप से बने ब्रेकर ने एक महिला की जान ले ली। हादसे के बाद परिजन उसे लेकर सैदपुर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे का शिकार बनी महिला की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के रीमा देवी (45 वर्ष), पत्नी राजेश राम के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि रीमा देवी की बेटी अंजली के मौधियाँ स्थित ससुराल में तेरहवीं का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के बाद वह अपने भतीजे विशाल के साथ बाइक से लौट रही थीं।
जैसे ही बाइक मुड़ियार गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल के पास पहुंची, वहाँ ईंटों से बने एक ऊंचे और असामान्य ब्रेकर से बाइक उछल गई। संतुलन बिगड़ने पर रीमा देवी पीछे से गिर पड़ीं और उनके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लग गई।
स्थानीय लोग और परिजन उन्हें तुरंत सीएचसी सैदपुर लेकर आए, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजन शव को लेकर सीएचसी से निकल गए। लेकिन बाद में कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय की पहल पर शव को दोबारा मंगवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
रीमा देवी के पति मजदूरी करके परिवार का पालन करते हैं, उनके तीन बच्चे हैं — दो बेटियां और एक बेटा।
ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि यह ब्रेकर अवैध और अत्यधिक खतरनाक है। इस पर कोई चिन्ह या चेतावनी संकेत नहीं है, जिससे रोज़ाना लोग गिरते और घायल होते हैं। ब्रेकर्स की जरूरत सुरक्षा के लिए होती है, लेकिन यह ब्रेकर अब जानलेवा बन गया है।
स्थानीय प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे खतरनाक ब्रेकरों को तत्काल हटाया जाए और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई हो।





