अवैध रूप से चलाए जा रहे नर्सिंग होम के खिलाफ चलेगा प्रशासनिक डंडा, सीएमओ ने दी सख्त चेतावनी

रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी
सुजानगंज/जौनपुर: क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम और क्लीनिकों पर अब प्रशासन की पैनी नजर है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि बिना पंजीकरण और योग्यता के संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
सुजानगंज बाजार से लेकर बेलवार फरीदाबाद तक दर्जनों नर्सिंग होम बिना किसी वैध अनुमति और योग्य चिकित्सकों के संचालन में लगे हैं। जानकारी के अनुसार इन केंद्रों में न केवल साधारण बीमारियों का इलाज किया जा रहा है बल्कि ऑपरेशन, डिलीवरी और यहाँ तक कि लिंग परीक्षण और अवैध अबॉर्शन जैसे गंभीर कृत्य भी धड़ल्ले से किए जा रहे हैं।
आशा कार्यकर्ता ने खोली पोल:
सुजानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत आशा सुनीता सिंह ने इस पूरे मामले की शिकायत करते हुए प्रतीक नर्सिंग होम का नाम सामने रखा है। उनका आरोप है कि इस नर्सिंग होम में बिना किसी योग्यता और पंजीकरण के गंभीर चिकित्सीय कार्य किए जा रहे हैं, जिससे महिलाओं की जान भी जा चुकी है।
CMO ने दिए जांच के आदेश:
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने फोन पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक सुजानगंज को निर्देशित किया है कि एक टीम गठित कर इन अवैध नर्सिंग होम की जांच की जाए और दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।
CMO की दो टूक:
“एक हफ्ते के अंदर सभी प्राइवेट नर्सिंग होम अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें, अन्यथा के तौर पर उन पर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा।”
— डॉ. लक्ष्मी सिंह, CMO, जौनपुर
स्थानीय लोगों में रोष:
ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि लापरवाही और लालच के कारण कई मासूम जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके संस्थानों को सील किया जाए।