
ख़बर: राहुल पटेल
गाजीपुर (भांवरकोल)। जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के आराजी बुधेला गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक 20 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब शैलेंद्र कुमार राजभर अपने खेत में धान की रोपाई कर रहा था। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शैलेंद्र अपने खेत के एक छोर पर रोपाई कर रहा था, जबकि उसका भाई दूसरे छोर पर काम में लगा था। अचानक मौसम ने करवट ली और तेज गर्जना के साथ बिजली आकाश से गिरी, जो सीधे शैलेंद्र को जा लगी। बिजली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चार भाइयों में सबसे छोटा था शैलेंद्र
मृतक शैलेंद्र कुमार राजभर अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी असामयिक मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। मां मीना देवी और पिता श्रीकांत राजभर बेटे के शव से लिपटकर बेसुध हो गए। ग्रामीणों की आंखें नम थीं और हर कोई इस अचानक आई त्रासदी से स्तब्ध नजर आया।
पुलिस ने की मौके पर कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई थी।
प्राकृतिक आपदा ने छीना परिवार का सहारा
शैलेंद्र की मौत ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले किसानों की प्राकृतिक आपदाओं के प्रति असुरक्षा को उजागर कर दिया है। खेत में काम करते समय किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था या सतर्कता की कमी इन हादसों को और भी घातक बना देती है। ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।