आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख, मवेशी की मौत, अधिकारियों ने जल्द मदद का दिया भरोसा
आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर): बुधवार की रात सैदपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी की घटनाओं में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, वहीं एक मवेशी की जलकर मौत हो गई।
पहली घटना दौलतपुर गांव में हुई, जहां अंगद कुशवाहा की किराने की दुकान में आग लग गई। परिवार के लोग रोज की तरह रात को सोने चले गए थे, और आधी रात में आग लग गई। इस अगलगी में लगभग 20 हजार रुपये नकद और तीन लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोग आग की लपटें देख अंगद को सूचित करने पहुंचे। अंगद और ग्रामीणों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था। हलका लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की और अधिकारियों को सूचित किया।
दूसरी घटना मुर्तजीपुर में पूनम चौहान की झोपड़ी में हुई, जहां आग लगने से झोपड़ी में बंधा एक मवेशी जलकर मर गया। अगलगी की सूचना मिलने के बावजूद लेखपाल के देर से पहुंचने पर क्षेत्रीय अधिकारियों ने कार्रवाई की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर और नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय ने पीड़िता से मुलाकात की और उसे हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। उसे कंबल दिया गया और जल्द ही आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। अधिकारियों ने लेखपाल के विलंब से पहुंचने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया।