
मो० आरिफ़ अंसारी
.
वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात बदमाश राजेश सिंह उर्फ बंटी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली लगने से राजेश के दोनों पैर घायल हो गए। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर चंद्रकांत मीणा, पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन), एसीपी सारनाथ डॉ० अतुल अंजान त्रिपाठी, एसीपी कैंट विदुष सक्सेना व प्रशिक्षु आईपीएस नताशा गोयल सहित अन्य पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
मुठभेड़ के संबंध में डीसीपी चंद्रकांत मीणा की बाइट
27 मुकदमों में वांछित था बदमाश
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश सिंह उर्फ बंटी पहले से ही दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कुल 27 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। वह बुधवार देर रात लालपुर इलाके में फ्लिपकार्ट वेयरहाउस से लौट रहे युवक को गोली मारने की घटना में भी शामिल था।
क्या था बीती रात का पूरा मामला, कैसे हुआ था विवाद?
बुधवार रात लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के लमही इलाके में एक रेस्टोरेंट के पास निशांत सिंह नामक युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। गोली उसके मुंह में लगी, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद वह खुद अस्पताल पहुंच गया। सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी से खुलासा, रफ ड्राइविंग बना विवाद की वजह
घटना के बाद एसीपी और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी। जांच में सामने आया कि रफ ड्राइविंग को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी, जो बाद में विवाद और गोलीबारी में बदल गई।
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के दोनों पैर में लगी गोली, पकड़ा गया बदमाश
घटना के बाद पुलिस ने बदमाश राजेश सिंह उर्फ बंटी की तलाश शुरू की। गुरुवार आधी रात चोलापुर थाना क्षेत्र में पुलिस का उससे आमना-सामना हो गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो उसके दोनों पैरों में लगी। घायल हालत में उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फिलहाल पीड़ित निशांत खतरे से बाहर
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती घायल निशांत की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और जांच जारी है।