Varanasi: आधी रात को वाराणसी पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, संदिग्ध कार पुलिस को चकमा देकर फरार
मो० आरिफ़ अंसारी
.
वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट के कैंट सर्किल में आधी रात को पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसीपी कैंट विदुष सक्सेना के नेतृत्व में यह अभियान कचहरी चौराहे पर चलाया गया, जिसमें संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की गई। इस दौरान एक संदिग्ध कार पुलिस को देखकर उल्टा भागने लगी, जिससे माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया।
चेकिंग के दौरान एक सफेद कार पुलिस को देखकर रुकने के बजाय तेजी से वापस भागने लगी। मामले को संदिग्ध मानते हुए एसीपी विदुष सक्सेना ने तत्काल कार का पीछा करना शुरू किया। कार चालक ने पुलिस को चकमा देने के लिए गाड़ी बैक कर तेजी से वरुणा पुल की ओर दौड़ा दी।
वायरलेस पर पुलिस को किया अलर्ट, सभी चौराहों पर नाकाबंदी
कार के भागने की सूचना मिलते ही एसीपी ने वायरलेस के माध्यम से सभी चौराहों पर पुलिस को सतर्क कर दिया। पुलिस टीम ने तत्काल नाकाबंदी कर संदिग्ध कार की तलाश शुरू की। हालांकि, तेज गति से भागी कार पुलिस की पकड़ में नहीं आ सकी।
आधी रात के चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप
पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कई वाहन चालक घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे। इससे क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एसीपी विदुष सक्सेना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली। इस दौरान कई वाहनों के दस्तावेज भी जांचे गए।
अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में पुलिस: कैंट सर्किल में आपराधिक गतिविधियों को लगाम लगाने कब लिए यह अभियान चलाया गया। एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि यह चेकिंग अभियान अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से किया गया है। पुलिस ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखेगी ताकि अपराधियों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके।
जनता ने की अभियान की सराहना
स्थानीय नागरिकों ने एसीपी कैण्ट विदुष सक्सेना के सक्रियता की सराहना की और कहा कि इससे अपराधियों के मन में भय पैदा होगा। हालांकि, फरार हुई संदिग्ध कार का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है।