“आम के बाग में क्या हुआ उस रात? नग्न अवस्था में युवक की लाश मिलने से सनसनी”

रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी
जौनपुर – जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब आम के बाग में एक युवक की नग्न अवस्था में लाश मिली। मृतक की पहचान अनुराग पंडित (34 वर्ष),पुत्र शिवबचन पंडित के रूप में हुई है। यह मामला खुटहन थाना क्षेत्र के फतेगढ़ गांव से सटे इलाके में सामने आया।
परिजनों के अनुसार, अनुराग मंगलवार शाम किसी मित्र के साथ निकलने के बाद वापस नहीं लौटा। रात आठ बजे उसकी आखिरी बातचीत बड़े भाई से हुई थी। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। अगली सुबह उसकी लाश गांव से करीब 200 मीटर दूर आम के बाग में मिली, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही सरपतहां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान और थाना प्रभारी अमित सिंह भी मौजूद रहे।
अनुराग की दबंग प्रवृत्ति और पुरानी रंजिशों के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।