VaranasiCrime

ऑनलाइन जुए के खिलाफ सिगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी बरामद

चौकी प्रभारी सोनिया सत्यदेव गुप्ता ने जुआ सिंडिकेट पर बोला धावा, अपने हमराहीयों संग उच्चाधिकारीयों के निर्देश पर पकड़ा जुआ संचालन करने वालों को

नीरज सिंह, वाराणसी

 

वाराणसी, 17 जुलाई 2025 । जनपद में बढ़ते ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजी पर लगाम कसने के लिए वाराणसी पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी. और सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी के निर्देशन में सिगरा पुलिस टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनिया मोड़ के पास से ऑनलाइन जुआ खेलते व खेलवाते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व चौकी प्रभारी सोनिया सत्यदेव गुप्ता ने अपने हमराहियों संग किया। पकड़े गए अभियुक्तों में शामिल हैं:

  1. मोहम्मद अफजल पुत्र बदरुद्दीन, निवासी नई बस्ती, लालपुर, पाण्डेयपुर
  2. सुशील कुमार पुत्र गंगाराम प्रजापति, निवासी जगतगंज, थाना चेतगंज
  3. इम्तियाज अंसारी पुत्र मोहम्मद अली उर्फ भोलू, निवासी बादशाहबाग, थाना सिगरा
  4. महफूज वारसी पुत्र पीर मोहम्मद, निवासी लल्लापुरा, थाना सिगरा

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से दो एंड्रॉयड मोबाइल और ₹3,760 की नकदी बरामद की। पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूला कि वे “भाग्यलक्ष्मी ऐप” के माध्यम से ऑनलाइन लॉटरी और नंबर गेम के ज़रिए जुए का संचालन कर रहे थे। इस ऐप पर 1 से 9 तक का कोई भी नंबर चुनना होता है, और यदि वह नंबर खुल जाता है तो जीत मानी जाती है, अन्यथा रकम डूब जाती है।

पूछताछ में यह भी स्पष्ट हुआ कि मुख्य संचालनकर्ता मोहम्मद अफजल ही इस ऐप के ज़रिए अन्य लोगों को जुआ खेलने के लिए प्रेरित कर रहा था और उसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ था।

सिगरा थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चारों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक सत्यदेव, उपनिरीक्षक प्रशांत शिवहरे, हेड कांस्टेबल उमेश चंद्र यादव, कांस्टेबल सुमित साहू, विनोद कुमार एवं विकास कुमार।

पुलिस की सख्त चेतावनी

पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी अवैध ऐप या ऑनलाइन गतिविधि में शामिल न हों, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वाराणसी पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button