“ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत कोरियर मैनेजर पर फायरिंग करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

रिपोर्ट: वीरेन्द्र पटेल।
वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत एसओजी वाराणसी व चितईपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरियर मैनेजर पर फायरिंग करने वाले आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान विनीत तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी मझंवा पत्तीकापुरवा थाना कछवा, जनपद मिर्जापुर के रूप में हुई है।
यह मुठभेड़ रैपुरिया घाट स्थित गंगा किनारे मंदिर के पास हुई, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल 32 बोर, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
कब हुई ये घटना ?
1 जुलाई 2025 की रात करीब 10:47 बजे प्रज्ञापुरम कॉलोनी में स्थित डिलीवरी कोरियर ऑफिस में काम करने वाले असिस्टेंट मैनेजर विकास तिवारी पर बदमाश ने जानलेवा हमला किया था। आरोपी ने ऑफिस में घुसकर लॉकर की चाभी मांगी, और विरोध करने पर विकास तिवारी के चेहरे पर गोली मार दी थी। इसके बाद आरोपी उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गया।
घटना के बाद से ही पुलिस टीम मामले की सतर्कता से जांच कर रही थी, और सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर 3 जुलाई को आरोपी को मुठभेड़ के बाद धरदबोचा गया।
आरोपी ने किया कुबूल
पूछताछ में विनीत तिवारी ने बताया कि वह पहले इसी कोरियर कंपनी में कार्यरत रह चुका है, और उसे जानकारी थी कि रात को 2-3 लाख रुपये कलेक्शन के रूप में ऑफिस में मौजूद रहते हैं। इसी लालच में उसने वारदात को अंजाम दिया। गोली मारने के बाद लूटे गए मोबाइल को भी पकड़े जाने के डर से झाड़ियों में फेंक दिया था।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ थाना चितईपुर में धारा 109(1), 304(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी है।