Varanasi

‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत संवेदनशील इलाकों में चलेगा विशेष चेकिंग अभियान

वाराणसी में रोहिंग्या-बांग्लादेशियों पर कसेगा शिकंजा, कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश

रिपोर्ट: आरिफ अंसारी 

वाराणसी।  पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने आज यातायात लाइन स्थित सभागार में गोमती जोन के थाना/चौकी प्रभारियों और बीट उपनिरीक्षकों के साथ अपराध व यातायात व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त श्री राजेश कुमार सिंह, डीसीपी गोमती श्री आकाश पटेल, डीसीपी अपराध श्री सरवणन टी. और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर ने विभिन्न मुद्दों पर सख्त निर्देश जारी किए।

कमिश्नर द्वारा की गई समीक्षा गोष्ठी।

 

क्या हैं पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश?

– रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, मंदिर और पर्यटक स्थलों पर भिक्षुक या फेरीवाले के भेष में मौजूद रोहिंग्या या बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

– गांवों के बाहरी इलाकों, रेल पटरियों, खुले मैदानों और पार्कों में रहने वालों का सत्यापन कर उन्हें हटाने के निर्देश।

– गंगा घाटों, बीएचयू और अन्य शिक्षण संस्थानों के पास नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने और शिकायत पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी।

– गौ-तस्करी, अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए गिरोहों पर विशेष नजर रखने का आदेश।

– ऑनलाइन सट्टा और जुएं के नेटवर्क की पहचान कर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई के निर्देश।

– होटल, लॉज और ढाबों पर अनैतिक गतिविधियों की जांच के लिए औचक निरीक्षण का आदेश।

– रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए सख्त निगरानी और सीटी का प्रयोग अनिवार्य किया गया।

– ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत प्रमुख चौराहों और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश।

– लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने और दो माह से अधिक लंबित विवेचनाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।

– ग्रामीण क्षेत्रों में CCTV कैमरे लगाने हेतु ग्राम प्रधानों और स्थानीय नागरिकों को जागरूक करने का निर्देश।

– पुलिसकर्मियों को उच्च नैतिकता और पेशेवर व्यवहार के साथ कार्य करने की हिदायत दी गई। जनता से दुर्व्यवहार करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

पुलिस आयुक्त ने साफ कहा कि अपराध और अव्यवस्था के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल होगा और कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button