ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रेलर में घुसी बाइक, एक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

अंकित मिश्रा, गाज़ीपुर
गाज़ीपुर, खानपुर। क्षेत्र के खानपुर बाजार में ग्रामीण बैंक के पास शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई तथा अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए । घटनास्थल पर लहुलुहान तीनों युवकों का शरीर देखकर लोगों की आह निकल गई।
शुक्रवार की दोपहर एक बाइक पर सवार होकर बिहारीगंज की ओर जा रहे तीन युवक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में अधिक रफ्तार के कारण बाइक पर नियंत्रण खो बैठे और सामने से आ रहे ट्रेलर में टक्कर मार दी। रफ्तार इतनी अधिक थी कि बाइक घसीटते हुए ट्रेलर के अंदर चली गई। घटना में तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवकों की पहचान अंकित यादव (17) पुत्र अनिल यादव निवासी फरीदहा खानपुर, आदित्य यादव उर्फ कल्लू (20) पुत्र रामविलास यादव निवासी अमेंदा,खानपुर व प्रवेश यादव (17) पुत्र हंसराज यादव निवासी नई कोट, खानपुर के रूप में हुई। आनन फानन में तीनों घायल युवकों को खानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अंकित यादव को मृत घोषित कर दिया व आदित्य यादव तथा प्रवेश यादव को ट्रामा सेंटर, वाराणसी रेफर कर दिया।
ध्यातव्य है कि आदित्य यादव और प्रवेश यादव अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक अंकित की मां कविता यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं बहन अंशिका इकलौते भाई की मरने की खबर सुनकर बेहोश हो गई ।।