GhazipurNews

औड़िहार आरपीएफ की तत्परता से 5 घंटे में मिला यात्री का खोया हुआ 2.61 लाख रुपया और सामान 

आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर

 

सैदपुर (गाजीपुर): औड़िहार रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए एक यात्री का 2,61,080 रुपये नकद, मोबाइल और अन्य कीमती सामान महज 5 घंटे के भीतर बरामद कर उसे सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ के इस सराहनीय कार्य की यात्रियों ने प्रशंसा की।

मुंबई से आ रहे यात्री का स्टेशन पर छूटा बैग

जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम बसारतपुर निवासी राजकुमार यादव मुंबई के अंधेरी वेस्ट में व्यवसाय करते हैं। वह अपने परिवार के साथ 30 मार्च को बांद्रा मुंबई-गाजीपुर एक्सप्रेस से जौनपुर पहुंचे। मंगलवार सुबह 6 बजे जौनपुर स्टेशन पर उतरते समय उनका एक पिट्ठू बैग ट्रेन में ही छूट गया, जिसमें नकदी, मोबाइल और अन्य कीमती सामान रखा था।

आरपीएफ ने 5 घंटे में खोजकर लौटाया बैग

बैग गायब होने की सूचना मिलते ही राजकुमार यादव ने रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसे गंभीरता से लेते हुए वाराणसी कंट्रोल ने औड़िहार और गाजीपुर आरपीएफ को अलर्ट किया।

औड़िहार जंक्शन पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार के निर्देशन में उपनिरीक्षक हरिनाथ यादव, अर्चना उपाध्याय, हेड कांस्टेबल रेखा राय, कृष्ण गोपाल शुक्ल और विजय कुमार मौर्य की दो टीम बनाई गई। ट्रेन के औड़िहार पहुंचते ही यात्री द्वारा बताई गई बोगी की बारीकी से जांच की गई और पिट्ठू बैग बरामद कर लिया गया।

बैग खोलने पर उसमें कपड़ों में लपेटकर रखे 2,61,080 रुपये नकद, एक मोबाइल और अन्य सामान सुरक्षित मिला।

सुरक्षित सुपुर्दगी से यात्री ने जताया आभार

रेल कंट्रोल द्वारा यात्री को बैग मिलने की सूचना दी गई। दोपहर में औड़िहार आरपीएफ थाना में पहुंचे राजकुमार यादव को सत्यापन के बाद सहायक उपनिरीक्षक अर्चना उपाध्याय ने बैग सौंप दिया।

यात्री ने आरपीएफ टीम का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया और स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने भी आरपीएफ की तत्परता और ईमानदारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Advertisment
Advertisment
विज्ञापन
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button