औड़िहार में चला अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान, खाली कराया गया रेलवे की जमीन पर अवैध कब्ज़ा

आकाश पाण्डेय ।। ख़बर भारत लाइव

सैदपुर (गाजीपुर): रेलवे द्वारा औड़िहार में रेलवे भूमि पर अवैध अतिक्रमण को शुक्रवार को भारी सुरक्षा बल के साथ बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया।

बता दें औड़िहार रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे के जमीन पर वर्षों से अवैध अतिक्रमण किये गये दर्जनों भूमि को बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया। आईओडब्लू कमलेश कुमार के मौजूदगी में आरपीएफ जीआरपी तथा प्रदेश पुलिस के भारी फोर्स के साथ सुबह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

 

अभियान में दर्जनों दुकानों अतिक्रमण अवैध रूप से रखे गोमती, टिन सेड तथा चबूतरों को बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया। रेलवे द्वारा मुख्य रूप से रेलवे जंक्शन के मुख्य गेट के ठीक सामने आवंटित दो दुकानों के अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया। दोनों आवंटित मिठाई की दुकानें आवंटित भूमि से अधिक अतिक्रमण कर पूरे चौराहे को सकरा कर दिये थें। जिससे स्टेशन के सामने हमेशा जाम लग जाता था। बड़े वाहनों तथा यात्रियों के नीजी वाहनों को स्टेशन आने जाने में बहुत परेशानी होती थी।

रेलवे यात्रियों के सुविधाओं को देखते हुए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर के द्वारा तोड़ा गया। तथा हिदायत दी गयी कि आगे इस पर अवैध अतिक्रमण ना किया जाए। वहीं य़दि आगे इन दुकानों से स्टेशन के सामने जाम या यात्रियों को परेशानी हुआ तो आईओडब्लू कमलेश कुमार ने कहां कि दोनों आवंटित दुकानों को रेल भूमि में कहीं और स्थानांतरित किया जायेगा। जिससे स्टेशन के सामने जाम न लगने पाये तथा यात्रियों को तथा उनके नीजी वाहनों को स्टेशन आने जाने में कोई परेशानी न हो।

अतिक्रमण में दर्जनों दुकानों के टिन सेड तथा अवैध चबूतरों को तोड़ा गया साथ ही अवैध रूप से रखे गोमती आदि को पलट दिया गया। इस बीच स्थानीय बाजार वासियों से रेलवे अधिकारियों तथा फोर्स के साथ बहस भी होता रहा। मुख्य रूप से रेलवे में आवंटित दुकान योगेश कुमार के मिठाई के दुकान के अवैध अतिक्रमण को तोड़ने में अधिकारियों तथा फोर्स को काफी मशक्कत करना पड़ा। बाद में जब अधिकारियों को पता चला कि आधा दुकान आवंटित है शेष आधा भाग सड़क से लगायत अवैध अतिक्रमण है तो बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया गया। तथा सख्त हिदायत दिया गया कि भविष्य में रेल यात्रियों के सुविधाओं तथा रेल भूमि पर अवैध कब्जा पर उचित कार्रवाई किया जायेगा।

इस मौके पर बाजार में सभी दुकानें लगभग बंद ही रहा वहीं यात्री चायपान के लिए बाजार में भटकते दिखें। अतिक्रमण कार्यवाही रेलवे के अधिकारी आवास के तरफ जौनपुर रोड से लगायत भी किया गया ‌। जहां अवैध गोमतियो तथा झोपड़ी आदि को हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान स्टेशन के सामने बाजार तक ही सीमित रह गया जबकि स्थानीय लोगों की मानें तो स्टेशन के पूर्वी गेट तक रेल भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। जिसे अधिकारियो द्वारा नजर अंदाज करना आश्चर्यजनक लगा।

इस अवसर पर आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार सिंह जीआरपी प्रभारी विश्वदीपक आरपीएफ उपनिरीक्षक अर्चना उपाध्याय सत्यप्रकाश गौड़, प्रमोद दुबे, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार सिंह पवन यादव रिता सिंह सहित उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button