औड़िहार रेलवे अंडरपास में जलजमाव के खिलाफ भाकपा माले का धरना प्रदर्शन, चार सूत्रीय मांग उठाई
आकाश पाण्डेय
~ गाज़ीपुर के औड़िहार में जलजमाव के खिलाफ धरना प्रदर्शन
~ अंडरपास में जलजमाव को लेकर धरना प्रदर्शन
~ चार सुत्रीय मांग को लेकर भाकपा माले का धरना प्रदर्शन
गाजीपुर। औड़िहार रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बुधवार को भाकपा माले द्वारा चार सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा औड़िहार रेलवे के पूर्वी अंडरपास में लगातार जलजमाव था, जिससे स्टेशन के आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को भारी परेशानी हो रही थी।
धरने के दौरान ग्राम प्रधान किशन मौर्या ने बताया कि कई बार ज्ञापन देने के बावजूद रेलवे प्रशासन ने जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं किया। वहीं, बृजेश पाठक ने कहा कि रेलवे प्रशासन को इस समस्या का समाधान शीघ्र करना चाहिए, ताकि स्कूल जाने वाले छात्रों को कोई कठिनाई न हो।
धरना प्रदर्शन के संयोजक शिव कुमार ने कहा कि अंडरपास में जलजमाव की वजह से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। साथ ही गंदे पानी के छींटे लोगों के कपड़ों पर लगते हैं, जिससे सामाजिक रूप से भी अपमानित होना पड़ता है।
इसके अलावा, भाकपा माले और भीम आर्मी के सदस्यों ने रेलवे के डीटीआई राजीव रंजन और स्टेशन अधीक्षक मनीष राज को एक चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस पत्र में प्रमुख मांगें थीं:
- अंडरपास में जलजमाव को तुरंत दूर किया जाए।
- जलजमाव के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों, संस्थाओं और इंजीनियरों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए और निर्माण का पूरा हरजाना वसूला जाए।
- अंडरपास में उचित लाइटिंग की व्यवस्था की जाए।
- माहपुर स्टेशन का नाम पुनः “माहपुर स्टेशन” रखा जाए और नागरिकों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं, साथ ही जेल में बंद लोगों को रिहा किया जाए।
रेलवे अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि पंपों के माध्यम से जल निकासी का काम जारी है और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। भाकपा माले ने रेलवे प्रशासन को एक महीने का समय दिया है, इसके बाद अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो विशाल धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है।
धरने में ईश्वरी प्रसाद, शशीकांत, नन्दकिशोर, सरोज यादव, शशीकांत कुमार, भीम आर्मी के सदस्य, किशन मौर्या, शिव कुमार, बृजेश पाठक, जय प्रकाश, शिवबदन, विजय यादव, गौतम स्पोर्ट एकेडमी, ए के नेशनल इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, महिलाएं, रेलवे के आरपीएफ, जीआरपी और सैदपुर कोतवाली के अधिकारी भी मौजूद थे।