कतवारूपुर में PWD का जुल्म: ग्रामीणों के उजाड़े घर, डीएम से फरियाद
वाराणसी-भदोही रोड चौड़ीकरण में अनियमित भूमि अधिग्रहण का आरोप, ग्रामीणों ने ADM और DM को सौंपा पत्रक

रिपोर्ट:डेस्क
वाराणसी। सेवापुरी के ग्राम कतवारूपुर में वाराणसी-भदोही मार्ग चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा कथित तौर पर एकतरफा और अनियमित भूमि अधिग्रहण के खिलाफ ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग को लेकर जिला अधिकारी (DM) वाराणसी को पत्रक सौंपा।
ग्रामीणों का आरोप है कि PWD द्वारा मानकों के विपरीत भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। लगभग 10 महीने पहले कुछ प्रभावशाली लोगों ने रोड निर्माण कार्य को रोक दिया था। इसके बाद PWD के नक्शे में परिवर्तन कर उत्तर दिशा में रोड के लिए 75 फीट और दूसरी तरफ मात्र 15 फीट जमीन अधिग्रहण की जा रही है। इस नए मानक से लगभग 50-60 घर तबाह होने की कगार पर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुराने मानक के अनुसार रोड के दोनों ओर 40-40 फीट जमीन ली गई थी, जिसका मुआवजा भी ग्रामीणों को मिल चुका है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि आवश्यकता से अधिक जमीन को जबरदस्ती कब्जाया जा रहा है। PWD अधिकारियों पर प्रभावशाली लोगों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि गरीबों के आशियाने उजाड़े जा रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने राजातालाब के उप-जिलाधिकारी (SDM) से शिकायत की थी, जहां उन्हें न्याय का आश्वासन दिया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इसी क्रम में, ग्रामीणों ने आज अपर जिला अधिकारी (ADM) और जिला अधिकारी (DM) वाराणसी को पत्रक सौंपकर उचित जांच और कार्रवाई की मांग की। पत्रक सौंपने वालों में उर्मिला देवी, हीरावती, सीमा, चंदा देवी, रामसागर, विशाल, शमशेर पटेल, सुरेंद्र पटेल, राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।