कमिश्नर साहब! प्रतिबंध के बावजूद क्यों बिक रहा है चाइनीज मांझा, हादसों से लोगों की जा रही है जान
विशाल कन्नौजिया
वाराणसी। चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद वाराणसी जिले में इसका व्यापार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर साल मकर संक्रांति के आसपास चाइनीज मांझे से जुड़ी कई जानलेवा घटनाएं सामने आती हैं, फिर भी पतंग व्यापारी इस जानलेवा मांझे की बिक्री में लगे हुए हैं।
चाइनीज मांझे से मौत का शिकार हुआ युवक
हाल ही में वाराणसी के चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। कज्जाकपुरा निवासी राजेश शर्मा के 25 वर्षीय बेटे विवेक शर्मा अपनी मां श्यामा देवी और बहन सोनम के साथ लहरतारा स्थित नाना के बरसी में शामिल होने जा रहे थे, तभी फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझे से उनका गला कट गया। गंभीर रूप से घायल विवेक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों की इस त्रासदी से हर कोई गहरे शोक में डूब गया। नए साल की पूर्व संध्या पर हुई इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया।
चाइनीज मांझे से कट गया होंठ, बुरी तरह से हुआ घायल, किसी तरह बची जान
इसी दिन लहरतारा फ्लाईओवर पर एक और घटना घटित हुई। एक कैफे और रेस्टोरेंट संचालक, प्रतीक अग्रहरी का होंठ चाइनीज मांझे से कट गया। गंभीर रूप से लहूलुहान प्रतीक को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे टांके लगाए गए। इस घटना के बाद व्यापारी वर्ग और आम जनता ने प्रशासन से मांग की है कि चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रतिबंध के बावजूद कैसे बिक रहे हैं चाइनीज मांझे?
वाराणसी में चाइनीज मांझे की बिक्री पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन इस पर रोक लगाने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। चाइनीज मांझे से होने वाली इन जानलेवा घटनाओं के बावजूद, पतंग व्यापारी इसे खुलेआम बेच रहे हैं। मकर संक्रांति के दौरान प्रशासन अक्सर पतंग दुकानदारों पर कार्रवाई करता है, लेकिन चंद पैसों के लालच में व्यापारी इसे फिर से बेचने लगते हैं।
मौत के मांझे से छुटकारा के लिए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील
इस मामले पर वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत के अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरी ने भी पुलिस प्रशासन से मांग की है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर कड़ी नजर रखी जाए और इसे तुरंत बंद किया जाए। व्यापारी और नागरिक दोनों इस जानलेवा धागे से हो रही घटनाओं से परेशान हैं और अब सख्त कार्रवाई की आवश्यकता महसूस कर रहे हैं।
चाइनीज मांझे को गंभीरता से ले प्रशासन
यह समय है कि प्रशासन को इस खतरे को गंभीरता से लेना चाहिए और प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के व्यापार पर ठोस कदम उठाने चाहिए। इसके साथ ही, आम जनता को भी जागरूक किया जाना चाहिए ताकि इस जानलेवा मांझे का उपयोग न किया जाए और ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके।