कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मुलाकात कर खादिम सैय्यद सलीम हाशमी ने दिया अजमेर ख्वाजा मोईनुद्दीन दरगाह का न्योता
मो० आरिफ़ अंसारी
वाराणसी, 24 दिसंबर। आज अजमेर शरीफ की प्रसिद्ध दरगाह के खादिम सैय्यद सलीम हाशमी ने वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय से मुलाकात की और उन्हें अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन की दरगाह पर आने का सादर न्योता दिया।
इस दौरान श्री राय ने खादिम सैय्यद सलीम हाशमी को आश्वासन दिया कि वह आगामी उर्स के अवसर पर दरगाह शरीफ जरूर आएंगे, चादर पेश करेंगे और मुक्क की खुशहाली के लिए विशेष दुआ करेंगे।
मुलाकात के दौरान सैय्यद सलीम हाशमी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को दरगाह शरीफ की महिमा और वहां की धार्मिक महत्वता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन की दरगाह दुनिया भर के लोगों के लिए आस्था का केंद्र रही है, और उनके दुआ से समाज में शांति और भाईचारे की भावना बनी रहती है। इस अवसर पर उन्होंने श्री राय को उर्स के दौरान विशेष रूप से आमंत्रित किया और कहा कि इस पर्व के मौके पर दरगाह आकर हजरत ख्वाजा की चादर पेश करने से विशेष आशीर्वाद मिलता है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय ने इस मुलाकात के लिए सैय्यद सलीम हाशमी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “ख्वाजा मोइनुद्दीन की दरगाह दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए आस्था का प्रतीक है। मुझे गर्व है कि मुझे उर्स के मौके पर वहाँ जाने और चादर पेश करने का अवसर मिलेगा। मैं ख्वाजा साहब से प्रार्थना करूंगा कि हमारे समाज में सद्भाव, भाईचारे और शांति का माहौल बना रहे।”
इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे कांग्रेस पार्टी और आम जनमानस के बीच सांप्रदायिक सौहार्द्र को बढ़ावा मिलेगा।