काशी के घाटों पर गंगा दशहरा पावन पर्व पर गूंजा हर -हर महादेव, 2 -3 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी
विशाल कन्नौजिया
वाराणसी : धर्म की नगरी काशी में गंगा दशहरा के पावन पर्व के शुभ अवसर पर रविवार को सुबह घाटों पर स्नान करने के लिए तमाम राज्य व शहरों से ट्रेन के माध्यम से काशी में गंगा दशहरा के पर्व पर
गंगा स्नान करने पहुंचे घाटों पर श्रद्धालु लोगों का भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई भी गई।
काशी में गंगा दशहरा पर दशाश्वमेध घाट , राजेंद्र प्रसाद घाट , अस्सी घाट अन्य घाटों पर रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है, दूर-दूर से आए अन्य जिलों से एवं राज्यों से धर्म की नगरी काशी में मां गंगा की आराधना करते हुए श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद काशी विश्वनाथ, काल भैरव, संकट मोचन, दुर्गाकुंड मंदिरों में मां का दर्शन पूजन किया ।
मान्यता है कि गंगा दशहरा पर मां गंगा की डुबकी लगाने से दान करने से, पापों से मुक्ति एवं मोक्ष मिलता है घाटों पर गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का भारी भीड़ को देखते हुए जल पुलिस और एनडीआरएफ जवान तैनात है। घाटों पर गंगा में गहरे पानी में न जाने की अपील की। इस मौके पर गंगा दशहरा के महापर्व पर हरिद्वार , प्रयागराज, अयोध्या के घाटों पर भी श्रद्धालुओं का भारी भीड़ है