काशी गौरव अवॉर्ड सीजन-6: फैशन डिज़ाइनर असलम डैनी को मिला सम्मान

(ख़बर भारत – डेस्क)
वाराणसी। ग्लैमरस प्रोडक्शन के तत्वावधान में आयोजित काशी गौरव अवार्ड सीजन-6 के भव्य समारोह में फैशन और कपड़ा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए असलम डैनी को सम्मानित किया गया। यह समारोह शहर के प्रतिष्ठित श्री राम गोपाल उपवन होटल में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव सुजान खान सहित कई गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी रही। मंच से सभी ने असलम डैनी के कार्यों की खुलकर सराहना की।
असलम डैनी, जो ग्लैमरस प्रोडक्शन के चेयरमैन भी हैं, को यह पुरस्कार फैशन डिज़ाइन और वस्त्र क्षेत्र में उनकी बेहतरीन सेवाओं और रचनात्मक योगदान के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान ग्रहण करने के बाद असलम डैनी ने कहा-
“यह सम्मान न सिर्फ मेरे लिए बल्कि मेरे पूरे प्रतिष्ठान और टीम के लिए गर्व की बात है। इससे हम सभी को और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।”
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक, फैशन जगत के लोग और शहर की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं। वहीं, आयोजन में प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और कार्यक्रम को यादगार बना दिया।