काशी में फिर गूंजेगा ‘हर हर मोदी’… पीएम मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी में देंगे कई सौगातें!
आयुष्मान कार्ड वितरण से लेकर विशाल जनसभा तक, प्रधानमंत्री के स्वागत को काशी में चल रही विशेष तैयारियां

रिपोर्ट: वीरेंद्र पटेल
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल की सुबह वाराणसी आगमन पर काशीवासियों को कई योजनाओं की सौगात देंगे। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और मंच से ही 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे।
जनसभा स्थल पर तैयारियां जोरों पर हैं। भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि गांव-गांव जाकर लोगों को जनसभा में आने का न्योता दे रहे हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाले जाएंगे। वहीं वाराणसी के प्रमुख चौराहों को फूलों और झंडों से सजाया जा रहा है।
काशी, जिसका कायाकल्प प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ है, अब एक बार फिर अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री का स्वागत “हर-हर महादेव” के जयघोष से करने को तैयार है। जनसभा को सफल बनाने के लिए पेयजल और छांव की व्यवस्था भी की जा रही है। भाजपा पदाधिकारी हर छोटी-बड़ी तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं।