काशी में भू-जल स्तर बचाने की अनोखी पहल: VDA ने किया वर्षा जल संचयन कार्यशाला का आयोजन
मनीष कुमार
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के सभागार में आज एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें गिरते भू-जल स्तर और जल संरक्षण की अनिवार्यता पर जोर दिया गया। कार्यशाला का संचालन वीडीए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर टाउन प्लानर प्रभात कुमार, सीनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट डॉ. नम्रता जायसवाल, और अस्वत इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रवीन शर्मा एवं प्रोजेक्ट हेड सजल जैन भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में पूर्वांचल रियल स्टेट एसोसिएशन, वाराणसी बिल्डर्स एवं डेवलपर्स एसोसिएशन, और आर्किटेक्ट/इंजीनियर एसोसिएशन वाराणसी के सदस्य भी शामिल हुए।
अस्वत इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने पारंपरिक वर्षा जल संचयन प्रणाली की जगह “प्योर रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम” के उपयोग का सुझाव दिया, जिसमें बड़े-छोटे फिल्टर और प्रोटेबल टैंक के माध्यम से वर्षा जल का संग्रहण किया जा सकता है। एसोसिएशन के सदस्यों ने ट्रिटेड जल का उपयोग सार्वजनिक पार्कों और बगीचों की सिंचाई में करने का प्रस्ताव भी रखा।
इस कार्यशाला में एनवारियों एमपेरिकल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फ्लो मीटर और पिजो मीटर के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने भू-गर्भ विभाग के निर्देशानुसार बोरवेल हेतु पंजीकरण और अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने का आदेश भी दिया।