काशी में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया सिंदूर वृक्ष का रोपण और वितरण, वन महोत्सव सप्ताह का हुआ शुभारंभ

ख़बर: मो० आरिफ़ अंसारी
वाराणसी। काशी रायपुर सांस्कृतिक केंद्रम के तत्वावधान में वन महोत्सव सप्ताह की शुरुआत सोमवार को भव्य रूप में हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ रायपुर से सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल ने सिंदूर पौध का रोपण कर व वितरण कर आयोजन का शुभारंभ किया।
केंद्र के संयोजक धीरज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने इस अभियान में हिस्सा लिया। 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलने वाले इस वन महोत्सव सप्ताह में सिंदूर पौध का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने युवाओं से पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि काशी हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र है, और यहां से उठने वाले हर संदेश की वैश्विक गूंज होती है।
उन्होंने कहा कि वन महोत्सव की शुरुआत 1950 में के.एम. मुंशी द्वारा की गई थी, जो अब एक अंतरराष्ट्रीय जन अभियान बन चुका है। सिंदूर पौध को भारतीय संस्कृति में शुभता का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि यह रोपण “मां” के प्रति श्रद्धा और हाल ही में संपन्न ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के प्रति सम्मान का भी प्रतीक है।
इस अवसर पर दैनिक संदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्नेहरंजन, सामयिक ब्लिट्ज के डॉ. अरविंद सिंह, दीपक जायसवाल, ठाकुर प्रसाद साहू, शिवकुमार राही, सीमा पटेल, देवबानी डे, रज्जन गुरु, ऋषि त्रिपाठी, डॉक्टर सतीश, नीतू त्रिपाठी, गरिमा, और हृदय नारायण पांडे जैसे गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। इन सभी को प्रतीक रूप में सिंदूर पौधे भेंट किए गए।
कार्यक्रम में काशी विश्वनाथ मंदिर के अध्यक्ष और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प्रो. नागेंद्र पांडेय ने आशीर्वचन दिए। संचालन ज्योतिषाचार्य प्रो. सुशील कुमार गुप्ता ने किया, जबकि अंत में हृदय नारायण पांडे ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
यह आयोजन पर्यावरण और संस्कृति के संगम का सुंदर उदाहरण बन गया है, जिसकी गूंज अब पूरे देशभर में सुनाई दे रही है।