काशी शौर्य सम्मान से विभूतियों का हुआ सम्मान, डॉ. प्रशांत पांडेय और कृष्णानंद पांडेय को मिला गौरव
सनातन ब्रह्म समाज की अनूठी पहल, चिकित्सा और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए काशी के प्रेरणास्रोत व्यक्तित्वों को मिला सम्मान

खबर भारत डेस्क
वाराणसी, 27 जुलाई 2025 – काशी की पवित्र धरती पर आज एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत हुई। सनातन ब्रह्म समाज द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में निस्वार्थ सेवा करने वाली विभूतियों को “काशी शौर्य सम्मान” से सम्मानित किए जाने की एक नई परंपरा का शुभारंभ हुआ। इस क्रम में चिकित्सा और सामाजिक क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले दो विशिष्ट जनों को आज सम्मानित किया गया।
इस क्रम में डॉ. प्रशांत पांडेय (एम.डी. जनरल फिजिशियन) को चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी सेवा भावना और जनहित में कार्यों के लिए काशी शौर्य सम्मान प्रदान किया गया। डॉ. पांडेय भोजूबीर स्थित नेशनल हॉस्पिटल का संचालन करते हैं, जहां बीपी, शुगर, हड्डी, स्त्री रोग, बाल रोग, सर्पदंश सहित विभिन्न रोगों का निःस्वार्थ चिकित्सा सेवा के माध्यम से उपचार किया जाता है।
इसी क्रम में श्री कृष्णानंद पांडेय (संरक्षक, धरोहर सेवा संगठन) को भी काशी शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया। वे समान शिक्षा, समान फीस, एक पाठ्यक्रम जैसी सामाजिक सुधार की मांगों के साथ-साथ सनातन संस्कृति और मूल्यों के संरक्षण में सतत कार्य कर रहे हैं। उनकी सोच और संघर्ष समाज के लिए एक प्रेरणा है।
कार्यक्रम की गरिमा में चार चाँद लगाने के लिए सनातन ब्रह्म समाज के संस्थापक पंडित विपिन कुमार पांडेय, विधिक प्रकोष्ठ प्रमुख श्री बसंत चौबे, संरक्षक श्री मनीष पांडेय एवं श्री दिलीप दूबे, जिला उपाध्यक्ष आनंद रत्न उपाध्याय, लिपि सलाहकार सुजीत दुबे, उपसचिव पीयूष दुबे, विधिक सलाहकार विवेक चौबे, यूथ आर्मी उपाध्यक्ष योगेश द्विवेदी, छात्र नेता पीयूष चौबे, मीडिया सेल प्रभारी शशिकांत उपाध्याय और चंद पांडेय जी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह आयोजन न सिर्फ काशी की संस्कृति और सेवा परंपरा का प्रतीक बना, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि सेवा, समर्पण और संस्कार ही सच्चा सम्मान पाने की आधारशिला हैं।