किक बॉक्सिंग में देश को दिलाया रजत पदक, पूजा पटेल का स्कूल में भव्य स्वागत
थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पूजा पटेल पी.एस. पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

रिपोर्ट: वीरेंद्र पटेल
वाराणसी (राजातलाब)। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मेहंदीगंज स्थित पी.एस. पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एक गौरवपूर्ण क्षण देखने को मिला, जब स्कूल की पूर्व छात्रा और किक बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पूजा पटेल का भव्य स्वागत किया गया।
थाईलैंड में आयोजित किंग बॉक्सिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पूजा ने 50 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर स्कूल में आयोजित समारोह के दौरान चेयरमैन अमरनाथ पटेल की देखरेख और डायरेक्टर दिनेश पटेल के नेतृत्व में पूजा को माला पहनाकर, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

डायरेक्टर दिनेश पटेल ने पूजा की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि वह इस स्कूल की पूर्व छात्रा हैं और आज उन्होंने पूरे क्षेत्र और विद्यालय का नाम ऊंचा किया है। चेयरमैन अमरनाथ पटेल ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया।
इस अवसर पर पूजा के कोच गोपाल बहादुर शाही का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक उत्तम पटेल, प्रिंसिपल कल्पना शर्मा, रेखा पटेल, प्रियांशी श्रीवास्तव, अमृता जोशी, वंदना, अर्चना, आकांक्षा, दिनेश, आकाश, संदेश, शुभम, अजीत सहित सभी अध्यापकगण मौजूद रहे और गर्व के इस पल के साक्षी बने।