कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना..
नीरज सिंह
~ युवा ही प्रजातंत्र में बदलाव के असली वाहक हैं – कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा
~ आपकी आवाज काशी और देश की आवाज है – कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा
वाराणसी। जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है इसी थीम पर नवजवान जब सकरात्मक संदेश लेकर समाज में जाते हैं तो इसका बहुत प्रभावी असर समाज और जीवन पर भी पड़ता है।कैसे हम अनुशासित होकर जीवन में आगे बढ़े अपनी शक्ति का सदुपयोग समाज के उत्थान के लिये करें। युवा ही प्रजातंत्र में बदलाव के असली वाहक हैं इसलिए उन्हें काफी सोच-विचार कर अपनी प्रजातांत्रिक शक्ति को राष्ट्रहित व विकास में लगाना होगा।आप सभी का एक मतदान देश की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करेगा। स्वस्थ लोकतन्त्र के लिये स्वस्थ विचार के साथ जनतंत्र को मजबूत करने के लिए आप सभी युवा ज़न चेतना जागृत कर मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करें।उक्त विचार सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने आज शिक्षा शास्त्र विभाग के अंतर्गत स्काउट गाइड के द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए व्यक्त किया।
भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है- कुलपति प्रो शर्मा ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक य़ह देश है। यहाँ की संघीय सरकार प्रत्येक पाँच वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है। देश के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं।इस संस्था की आवाज काशी की आवाज है देश की आवाज है।आप सभी देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री जी के संसदीय क्षेत्र के मतदाता हैं इसलिये अपने सकरात्मक विचार से मतदान के लिए ज़न-ज़न की आवाज बने, मतदान की गूंज प्रत्येक ज़न तक पंहुचायें।युवा शक्ति की जिम्मेदारी इसके लिए और बढ़ जाती है।आप संकल्पित भाव से इस जागरूकता अभियान को सफ़ल कर ज़न भावना जागृत करें।
स्वस्थ जनतंत्र की पहचान, सभी करें मतदान – शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो हीरक कांत चक्रवर्ती ने जागरूकता रैली में कहा कि स्वस्थ जनतंत्र की पहचान, सभी करें मतदान, प्रजातंत्र से नाता है, हम सब मतदाता हैं स्लोगन के साथ जोश और गौरव के साथ अपने अधिकार का प्रयोग मतदान कर करना चाहिए।
शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित – शिक्षा शास्त्र की अध्यापक एवं स्काउट गाइड की समन्वयक डॉ विशाखा शुक्ला ने कहा कि इस संस्था के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए जागृत किया जा रहा है आज उसी शृंखला में कुलपति महोदय की प्रेरणा से मतदान के लिए ज़न जागरण किया गया है।युवाओं में यदि चुनाव के प्रति भाव होगा तो निश्चित ही मतदान के प्रतिशत में वृद्धि सम्भव है।
मतदान के लिए शपथ – उक्त अभियान के अंतर्गत कुलपति जी के उपस्थिति में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ लिया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया – रैली शिक्षाशास्त्र विभाग से रवाना होकर तेलियाबाग चौराहा, पियरिया पोखरी पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया, वापस तेलियाबाग चौराहे से जगतगंज होते हुए विश्वविद्यालय के पूर्वी गेट शिक्षाशास्त्र विभाग में आकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों ने गगन भेदी नारो के साथ मतदाता जागरूकता का प्रदर्शन किया
रैली के प्रारम्भ में – कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा के द्वारा माँ सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
वैदिक एवं पौराणिक मंगलाचरण विद्यार्थियों के द्वारा किया गया।
उपस्थित ज़न – उस दौरान जाकिर हुसैन, पुनीता मौर्या, मनीषा कुमारी, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ सत्य प्रकाश, मनु मिश्रा, डॉ जयप्रकाश, डॉ पुष्पा यादव एवं संजय कुमार मिश्र सहित भारी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभाग किया।