खबर लिखने व ट्वीट करने से नाराज थानाध्यक्ष ने दी पत्रकार को गाली
खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव के बिगड़े बोल, कहा- इनकी मैं मैया.....दूँगा, इसकी सामने बैठने की औकात नही है

ख़बर: अंकित मिश्रा, गाज़ीपुर
खानपुर, गाज़ीपुर । गाजीपुर जनपद में इन दिनों खानपुर थाना चर्चा का विषय बना हुआ है, चाहे व सिपाही के द्वारा की गई वसूली की बटवारे के ऑडिओ वायरल का मामला हो या स्थानीय जनसंदेश के संवाददाता का मामला हो थानाध्यक्ष समेत सभी लोग चर्चा का विषय बने हुए हैं।
कुछ इस प्रकार है, मामला
बितेदिनों स्थानीय पत्रकार के द्वारा अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया गया कि
“गैर जनपद ट्रांसफर के बावजूद भी आखिरकार थानाध्यक्ष पर क्यों मेहरबान है गाजीपुर पुलिस, ट्रांसफर हुए हो गया करीब एक वर्ष”
इसी बात से नाराज थानाध्यक्ष खानपुर प्रवीण यादव ने अपने करीबी से बात कर जब मामले को दबाने का प्रयास किया तो उनके करीबी द्वारा कहा गया कि आप बुलवाकर बात कर लीजिये। ये सुनते ही भड़के थानाध्यक्ष ने अपनी पूरी भड़ास पत्रकार पर निकालते हुए कहा कि इनकी मैं मैया…… दूँगा इसकी क्या औकात मेरे सामने बैठने की जिसका ऑडियो रिकार्डिंग वायरल होते ही हड़कंप मच गया।
वही पीड़ित पत्रकार ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक के पास लेकर पहुँचे लेकिन दुर्भाग्य वह सरकारी कार्य से कही बाहर निकल चुके थे। मामले में पीड़ित ने तहरीर की फ़ोटो व रिकार्डिंग व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी। वही इस मामले में पीड़ित पत्रकार ने कहा कि अगर अधिकारियों द्वारा मामले में उचित कार्यवाही नही की जाएगी तो न्याय के लिए मैं न्यायालय का दरवाजा खटखटाउंगा और मामले में कार्यवाही की माँग करूँगा।।