खानपुर थाने में योग सप्ताह का शुभारंभ, 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

रिपोर्ट: अंकित मिश्रा।
गाजीपुर। खानपुर थाने में योग सप्ताह का शुभारंभ, 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजनखानपुर।।गाजीपुर में 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आगाज हो गया है। इस उपलक्ष्य में योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।योग सप्ताह 15 जून से 21 जून 2025 तक चलेगा। इस दौरान जनपद के सभी थानों में योगाभ्यास किया गया। इसीक्रम में खानपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” योग सप्ताह आयोजित किया गया। 2025 में योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रखी गई है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न तरह के योगाभ्यास कराए गए। इनमें प्रणायाम, मंडूक आसन, कपाल भाति, अनुलोम-विलोम और सिंहासन आदि शामिल थे। इस दौरान थानाध्यक्ष खानपुर शैलेंद्र प्रताप सिंह, राकेश सरोज, दिलीप कुमार, विजय यादव, अरविंद, चंद्रजीत कुमार, सौरभ सहित आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।