गंगा घाट पर नहाते समय 13 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

ख़बर ग़ाज़ीपुर: आकाश पाण्डेय
गाज़ीपुर। सैदपुर नगर के बुढ़ेनाथ महादेव घाट पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय किशोर अर्जुन की गंगा में डूबने से मौत हो गई। अर्जुन ढरकरार बस्ती, वार्ड संख्या 4 का निवासी था और वह अपने चार दोस्तों- अखिलेश, नंदन, मुन्ना और खेसारी के साथ नहाने घाट पर गया था।
डूबते समय एक दोस्त को बचाया गया, अर्जुन नदी में समा गया
नहाते वक्त अर्जुन और उसका दोस्त अखिलेश अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। घाट पर मौजूद एक सतर्क युवक ने पास लटक रहे बिना करंट वाले बिजली के तार की मदद से तुरंत उसे नदी में फेंका, जिससे अखिलेश किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन अर्जुन तेज बहाव में बहकर लापता हो गया।
घटना के बाद मची अफरा-तफरी, जुटी भारी भीड़
जैसे ही हादसे की खबर फैली, घाट पर अर्जुन के रोते-बिलखते परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। कुछ ही देर में नगर पंचायत अध्यक्ष के पति सुभाष सोनकर मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गोताखोरों की मदद ली गई।
लगभग दो घंटे की लगातार मशक्कत के बाद अर्जुन के शव को गंगा से बाहर निकाला गया। शव को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की।
परिवार में छाया मातम, माँ बार-बार हो रही बेहोश
मृतक अर्जुन कक्षा 4 का छात्र था और पढ़ाई में होनहार बताया जा रहा है। हादसे के बाद पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। उसकी माँ नीषा रो-रोकर बार-बार बेहोश हो रही हैं, बहन चंदा और छोटा भाई रिया भी गहरे सदमे में हैं। मोहल्ले में शोक का माहौल है और लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं।
स्थानीय प्रशासन ने जताया दुख, जांच शुरू
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, नगर पंचायत और प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।