गर्भवती महिला और नाबालिग के साथ आया युवक, दिनदहाड़े पुलिसकर्मी के घर से मोबाइल-पर्स उड़ाकर फरार
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिसकर्मी की ड्यूटी पर जाने से ठीक पहले हुई चोरी — पुलिस ने मांगी जनता से पहचान में मदद

रिपोर्ट: विशाल कनौजिया।
लालपुर पाण्डेयपुर (वाराणसी)।लालपुर पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई है। खजुरी इलाके में रहने वाले पुलिसकर्मी हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार के घर को उस वक्त निशाना बनाया गया, जब वह ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहे थे।
घटना सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक गर्भवती महिला, एक नाबालिग बच्ची और उनके साथ मौजूद एक युवक बड़ी ही चालाकी से घर के भीतर दाखिल होते हैं।
सीसीटीवी में दिख रहा है कि नाबालिग बच्ची घर का गेट खोलती है और फिर युवक को अंदर बुला लेती है। चंद सेकेंडों में ही घर से दो महंगे मोबाइल फोन और पर्स लेकर तीनों फरार हो जाते हैं।
चोरी गए मोबाइल फोन:
Samsung S-24
Vivo V-30
(IMEI नंबर: 863718067277890, 8637180672277882)
पीड़ित की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि वीडियो में दिख रही महिला, पुरुष या बच्ची को पहचानते हों या उनके बारे में कोई जानकारी हो, तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।
📞 किसी भी जानकारी के लिए आप 112 या लालपुर पाण्डेयपुर थाने से संपर्क कर सकते हैं।