गर्मी की छुट्टी के बाद खुले स्कूल, बच्चों का हुआ जोरदार स्वागत
विद्यालय परिसर बच्चों की मुस्कानों से हुआ गुलजार, अभिभावकों में दिखा उत्साह

ख़बर: आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
गाजीपुर। गर्मी की छुट्टी के बाद जैसे ही प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर के द्वार खुले, बच्चों की खिलखिलाहट से पूरा परिसर जीवंत हो उठा। पहले ही दिन बच्चों का तिलक लगाकर शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। बच्चों को मिठाई और चॉकलेट देकर उनका मुँह मीठा कराया गया, जिससे उनके चेहरों पर खुशी झलकती रही।
विद्यालय पहुंचने पर छात्र-छात्राएं उत्साहित नज़र आए और उनके अभिभावकों में भी पहले दिन को लेकर खास उत्साह देखने को मिला। ग्रीष्मकालीन गृहकार्य पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को पेन और कॉपी भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिली।
इस अवसर पर अध्यापक सूर्य प्रताप सिंह ने बच्चों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया और अभिभावकों से बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने बताया कि विद्यालय द्वारा 15 जुलाई तक ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत एक जागरूकता रैली निकाली जाएगी, जिससे अधिक से अधिक नामांकन हो सके।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राम उग्रह यादव, शिक्षक सूर्य प्रताप सिंह, कुद्दुस, राजेश, शैलजा, अफ़साना, प्रीति, प्रतिभा सहित ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे। विद्यालय में पुनः बच्चों की चहल-पहल से वातावरण में शिक्षा की ऊर्जा महसूस की गई।