“गर्मी से तपता पूर्वांचल, लेकिन आसमान में उठ रही राहत की उम्मीद! अगले 5 दिन कुछ यूं रहेगा मौसम का मिज़ाज”
वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर और भदोही में अगले कुछ दिन रहेंगे गर्म... लेकिन राहत के बादल भी मंडरा रहे हैं!

Special report
पूर्वांचल के आसमान में इन दिनों सिर्फ धूप ही नहीं, राहत की हल्की फुहारें और आंधियों की आहट भी छुपी है। मई की शुरुआत से पहले ही सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, लेकिन मौसम का मूड हर रोज़ थोड़ा-थोड़ा बदलता नज़र आ रहा है।
वाराणसी:
यहां तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच झूल रहा है। 1 मई को ज़ोरदार आंधी की संभावना है, जिससे धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। बाकी दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जिससे गर्मी थोड़ी थम सकती है।
चंदौली:
तापमान 33 से 36 डिग्री के बीच रहेगा, लेकिन यहां बादलों की चहलकदमी जारी रहेगी। मौसम विभाग ने हल्की हवाओं और ऊपरी बादलों के संकेत दिए हैं।
गाजीपुर:
यहां का मौसम ‘मूड में’ है। कभी तेज़ धूप, तो कभी बादल। 1 से 4 मई तक तापमान 34 से 37 डिग्री के बीच रहेगा। हवा भी चलेगी और आसमान कई बार बदलता नज़र आएगा।
मिर्जापुर:
यहां गर्मी का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। 4 मई तक तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि बादलों की दस्तक बीच-बीच में गर्मी की तपिश को ब्रेक दे सकती है।
भदोही:
तापमान 37 डिग्री तक पहुंचेगा। आंशिक बादल और हल्की हवाएं अगले कुछ दिन यहां के मौसम को थोड़ा नरम बनाएंगी।
मौसम विभाग की चेतावनी:
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 1 और 2 मई को कुछ जिलों में आंधी-तूफान आ सकता है। तेज़ हवाओं के साथ धूल भरी लहरें चल सकती हैं, जिससे विज़िबिलिटी भी प्रभावित हो सकती है। खेतों में काम करने वाले किसान सतर्क रहें और खुले इलाकों में जाने से बचें।
तो कुल मिलाकर पूर्वांचल का मौसम गर्म तो है, लेकिन ‘पूरी तरह बेरहम’ नहीं। कभी बादल, कभी हवा और कभी आंधी… अगले 5 दिन इस क्षेत्र के आसमान में मौसम की फिल्म ज़रूर चलने वाली है — जिसमें रोमांच भी है और थोड़ा सस्पेंस भी।
बाहर निकलने से पहले एक बार आसमान की चाल ज़रूर देख लें, क्योंकि अब सिर्फ गर्मी ही नहीं… हवा और बादल भी खेलने को तैयार हैं!