ग़ाज़ीपुर: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, लापरवाही का था आरोप

Akash Pandey

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शासकीय कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने के कारण जिले के चार सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्यवाही से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें:- Ghazipur: सैदपुर कोतवाली में महिला रिपोर्टिंग चौकी का हुआ जीर्णोधार, कप्तान ओमवीर सिंह ने किया उद्‌घाटन https://khabarbharat.live/सैदपुर-कोतवाली-मेंमहिला/

बात दें कि थाना करण्डा में तैनात मुख्य आरक्षी आशुतोष पाण्डेय, थाना शादियाबाद के आरक्षी पियूष प्रताप राव व आरक्षी शक्ति सिंह तथा थाना सैदपुर के आरक्षी विनीत कुमार गौतम को शनिवार 15 जून 2024 को शासकीय कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- Ghazipur: सैदपुर में गंगा दशहरा के नहान में पक्का घाट पर लगा अवैध पार्किंग स्टैंड, उद्योग व्यापार समिति ने अवैध स्टैंड के नाम पर हो रही वसूली को कराया बन्द https://khabarbharat.live/सैदपुर-में-गंगा-दशहरा-के-न/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button