गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि: वाराणसी में हाजी ओकास अंसारी ने किया माल्यार्पण
मो० आरिफ़ अंसारी
वाराणसी, 2 अक्टूबर: गांधी जयंती के अवसर पर जलालीपुरा स्थित गांधी पार्क में पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि हाजी ओकास अंसारी के नेतृत्व में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी ने कहा, “गांधी जी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजाद कराया। उनके विचारों ने भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”
उन्होंने यह भी बताया कि गांधी जी की सोच से भारत का संविधान सभी धर्मों और जातियों को एकजुट करने में सक्षम बना।
हाजी ओकास अंसारी ने गांधी जी के स्वच्छता आंदोलन को भी याद किया, जो आज पूरे देश में प्रचलित है। उन्होंने उपस्थित लोगों से जात-पात को भुलाकर एकजुट रहने की अपील की।
इस अवसर पर हाजी ओकास अंसारी के साथ बिस्मिल्ला अंसारी, मकसूद आलम, बेलाल खान, सरफराज, कमर आलम, वसीम अंसारी, मुस्तकीम, समीम, लड्डू अंसारी, अबरार, जुनैद, हफीजुर्रहमान, ओवैस, साजिद सहित कई लोग उपस्थित थे।
इस आयोजन ने गांधी जी के सिद्धांतों को दोबारा जागरूक करने का कार्य किया और समाज में एकता की भावना को बढ़ावा दिया।