गाज़ीपुर में अनियंत्रित गैस टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला
गाजीपुर में NH-31 पर इंडेन गैस से भरा टैंकर पलटा, समय रहते टला बड़ा हादसा, चालक सुरक्षित

राहुल पटेल, गाज़ीपुर
गैस रिसाव नहीं होने से टली जनहानि, प्रशासन ने तुरंत सड़क किनारे हटवा कर कराया यातायात बहाल
गाजीपुर (नोनहरा):
बुधवार सुबह गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहबाज कुली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना सुबह करीब 5 बजे की है, जब मोहम्मदाबाद की ओर से गाजीपुर की तरफ तेज़ रफ्तार से आ रहा इंडेन गैस टैंकर अचानक नियंत्रण खो बैठा और सड़क की पटरी पर पलट गया।
गनीमत यह रही कि टैंकर पलटने के बावजूद कोई गैस रिसाव नहीं हुआ और ड्राइवर भी सुरक्षित बच गया। हादसे के बाद गाजीपुर-भरौली राजमार्ग पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना मिलते ही नोनहरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि टैंकर एलपीजी गैस से लदा हुआ था, लेकिन समय रहते सड़क के किनारे हटाकर ट्रैफिक को सुचारु कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग भी स्थिति को लेकर चिंतित नजर आए, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी तरह का कोई विस्फोट या रिसाव नहीं हुआ।
प्रशासन ने टैंकर को हटवाने के लिए क्रेन और अन्य उपकरणों की व्यवस्था की है। इस घटना ने हाईवे पर चलने वाले भारी वाहनों की तेज़ रफ्तार और सुरक्षा मानकों को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।