गाज़ीपुर में शराब सेल्स मैन से लूट करने वाला अपराधी एनकाउंटर में पकड़ा गया
आकाश पाण्डेय
गाज़ीपुर, 23 अक्टूबर 2024: गाज़ीपुर पुलिस ने आज सुबह एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए शराब सेल्स मैन से लाखों रुपए लूटने वाले एक शातिर अपराधी को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम समीर उर्फ इरफान है, जो जमानिया का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि 21 अक्टूबर 2024 को मिली सूचना के आधार पर समीर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान उसने अपने दो अन्य सहयोगियों का नाम भी बताया: अरमान, जो कसाई मोहल्ला जमानिया का निवासी है, और शिवम् कुमार, जो गोड़सी मोहल्ला का निवासी है।
गाज़ीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आज तड़के जमानिया और थाना नगसर हाल्ट के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पीली ट्विस्टर गाड़ी में समीर को रुपये से भरे बैग के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद, समीर से पूछताछ की गई, जिसमें उसने लूटे गए बैग, पासबुक और आधार कार्ड के बारे में जानकारी दी।
समीर ने पुलिस को बताया कि उसने लूट के सामान को सुरहा मोड़ देवल पुलिया के पास फेंका है। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर वहां पहुंचकर सामान बरामद करने की योजना बनाई।
जब पुलिस टीम समीर द्वारा बताए गए स्थान पर गई, तो अचानक उसने उप निरीक्षक प्रेमनाथ श्रीवास्तव को धक्का देकर उनकी सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की। इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें समीर के बाएं पैर में गोली लगी। उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भदौरा भेजा गया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने समीर के पास से उपनिरीक्षक से छीनी गई 9mm की एक सरकारी पिस्टल, दो खोखे, 1.55 लाख रुपए कैश, एक काले रंग का बैग, और शराब सेल्स मैन का आधार कार्ड और पासबुक बरामद किया। पुलिस ने बताया कि समीर की निशानदेही पर सभी सामान मिले हैं।
समीर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसकी अन्य लूटपाट की गतिविधियों की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जाएगी ताकि उसके अन्य सहयोगियों और आपराधिक गतिविधियों का पता लगाया जा सके। पुलिस इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।