गाजीपुर: अन्तर्राज्यीय हेरोइन तस्करी में बड़ी सफलता, 1 करोड़ की हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार
आकाश पाण्डेय ।। ख़बर भारत लाइव
सैदपुर (गाजीपुर)। : गाजीपुर पुलिस की नारकोटिक्स/स्वाट टीम और थाना सैदपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय हेरोइन तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 375 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई 23 अगस्त 2024 को की गई। नारकोटिक्स/स्वाट टीम और थाना सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने रामकरन सेतु गंगा पुल के पास से समय लगभग 22.00 बजे अभियुक्त विशाल यादव (26 वर्ष), पुत्र रामविलास यादव, निवासी दारुनपुर महुलिया थाना सैदपुर, गाजीपुर को गिरफ्तार किया।
विशाल यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी पुष्टि की है, जिसमें एक और मामला दर्ज है।
इस सफलता को पुलिस विभाग द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।