गाजीपुर पुलिस का बड़ा क्रैकडाउन:  मुठभेड़ में एक घायल, तीन अन्य गिरफ्तार

आकाश पाण्डेय, ब्यूरो , गाज़ीपुर

गाजीपुर, जंगीपुर।  गाज़ीपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। थाना जंगीपुर और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम ने दिनांक 2 दिसंबर 2024 को ताजपुर मोड़ पर कार्रवाई करते हुए तीन नकबजनों को गिरफ्तार किया और एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ में घायल कर हिरासत में लिया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध अपराधी देवकठिया के बंद पड़े पुराने विद्यालय में छिपे हुए हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वहां दबिश दी। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने जनपद गाजीपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की।

IMG 20241202 WA0009
पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल बदमाश विष्णु कश्यप

जब पुलिस टीम ने चोरी की संपत्ति बरामद की, तभी विष्णु कश्यप नामक अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे विष्णु कश्यप के पैर में गोली लग गई। घायल अपराधी को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया।

पकड़े गए बदमाशों के पास से 1 .315 बोर का तमंचा, 2 फायर किए गए खोखा कारतूस, चोरी के उपकरण, सोने व चांदी के गहने, 38,227 रुपये नगद, पीतल का मंदिर का घंटा, 1 टोटो (UP 61BT1456)  व 1 मोटरसाइकिल (UP 61BA0980) बरामद हुई।

मुठभेड़ में गिरफ्तार चारो अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। जिसमे विष्णु कश्यप (घायल) कई गंभीर मामलों में पहले से वांछित है। इम्तियाज सलमानी, गोवध और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज। शाहिद खान, चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामलों में शामिल व राजा उर्फ राज खान भी कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया है।

पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने कार्रवाई में शामिल थाना जंगीपुर और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम की सराहना की और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस के कुशल नेतृत्व और त्वरित निर्णय क्षमता का उदाहरण है।

गाजीपुर पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button