गाजीपुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

मुठभेड़ में घायल 25 हजार के इनामी बदमाश अमन यादव के पास से .315 बोर का अवैध असलहा और बाइक बरामद

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर

गाजीपुर, सैदपुर।  जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सैदपुर और खानपुर थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने एक 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। बदमाश, अमन यादव उर्फ हर्षनारायण यादव (पुत्र सुरेश यादव, निवासी सरायसदकर, थाना शादियाबाद), को मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, घटना 4 दिसंबर 2024 को भोर में हुई। थाना सैदपुर और खानपुर की पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक वांछित अपराधी बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से भीमापार की ओर जा रहा है। पुलिस ने मसूदा मोड़ के पास घेराबंदी की, लेकिन संदिग्ध ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरने के बाद वह झाड़ियों की ओर भागा और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अमन यादव के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को तुरंत सीएचसी सैदपुर में भर्ती कराया गया। घायल बदमाश अमन के पास से एक अवैध तमंचा (.315 बोर), दो खोखा कारतूस व एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई।

गिरफ्तार बदमाश पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत छह गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास (307), लूट (394) के मामले, आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे और आईटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मामले शामिल हैं।

इस मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक, थाना सैदपुर और उनकी टीम के साथ थाना प्रभारी, खानपुर और उनकी टीम और चौकी इंचार्ज, भीमापार और उनकी टीम शामिल रही।

क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार ने बताया कि अमन यादव पर कई गंभीर अपराध दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसने पूछताछ में अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि पकड़े जाने के डर से उसने पुलिस पर फायरिंग की।

गिरफ्तारी और मुठभेड़ के संबंध में अभियोग दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button