गाजीपुर: माहपुर रेलवे हाल्ट पर पोल रखकर रेलवे ट्रेक जाम करने वाले हुए गिरफ्तार
आकाश पाण्डेय, ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर
त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सैदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस का रूट मार्च
गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सैदपुर की पुलिस ने 2 नवंबर 2024 को माहपुर रेलवे हाल्ट पर धरना देने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बेडकर आजाद पार्टी रोहित कुमार बादल और उनके 15-20 साथियों ने रेलवे ट्रैक पर ओएचई पोल रखकर 150 से 200 महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के साथ रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था। इससे कृषक ट्रेन संख्या 15008 को 45 मिनट और ट्रेन संख्या 15130 को 24 मिनट तक रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों के जीवन और माल का खतरा उत्पन्न हुआ।
पुलिस ने इस घटना के संबंध में स्थानीय थाने में मु0अ0स0 224/2024 दर्ज किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवपूजन (58 वर्ष), पारस राम (58 वर्ष), रामनवल (59 वर्ष), बादल कुमार (19 वर्ष), और अवनीश कुमार (20 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने इन अभियुक्तों को क्रमशः उनके घरों से हिरासत में लिया।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव, व उ०नि० प्रताप नरायण यादव और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।