गाजीपुर में किन्नरों के नग्न प्रदर्शन, साथी की दिनदहाड़े हत्या पर भड़के, हाईवे जाम कर लोगों को ईंट लेकर दौड़ाया
आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
~ गाजीपुर में किन्नरों का नग्न प्रदर्शन, साथी की हत्या पर भड़के
~ ईंट लेकर लोगों को दौड़ाया, बस पर हमला
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में किन्नर हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हत्या के विरोध में आक्रोशित किन्नरों ने दूसरे दिन नग्न प्रदर्शन किया और बाजार बंद करवा दिया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने वाराणसी- गाजीपुर हाईवे को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
ये है पूरा मामला –
रविवार को नंदगंज बाजार के चोचकपुर तिराहे पर किन्नर हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा (25) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गंगा स्कॉर्पियो से अपने ड्राइवर के साथ बाजार में कपड़े की खरीदारी करने आए थे। दूसरी मंजिल पर स्थित कृष्णा मेंस वियर नामक दुकान में कपड़े देख रहे थे, तभी दो बदमाश दुकान में घुसे और सिर में दो गोलियां मारकर फरार हो गए। गोली लगने से गंगा की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने नीचे उतरकर हवा में फायरिंग की और गली के रास्ते फरार हो गए।
Ghazipur: कपड़े की दुकान में किन्नर की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन कारतूस के खोखे बरामद किए। पुलिस ने बाजार में अफरातफरी की स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
किन्नरों ने किया प्रदर्शन और बाजार कराया बंद:
हत्या के बाद आक्रोशित किन्नरों ने गाजीपुर में प्रदर्शन किया। आजमगढ़ से पहुंचे किन्नरों ने हाईवे जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। करीब 10 बजे चार गाड़ियों से पहुंचे किन्नरों ने चोचकपुर तिराहे पर बाजार की दुकानों को बंद करवा दिया। प्रदर्शन के दौरान एक बस का शीशा भी तोड़ दिया गया। दस मिनट तक हाईवे पूरी तरह से बाधित रहा।
प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन पर बनाया दबाव:
प्रदर्शन के बाद किन्नरों ने थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से बात करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्यारों की गिरफ्तारी में देरी हो रही है और प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा।
अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
दिनदहाड़े हुई इस हत्या से स्थानीय लोग दहशत में हैं। बाजार के व्यापारी और ग्राहक सहमे हुए हैं। घटना के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थीं।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश की जा रही है। प्रशासन ने दावा किया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।