गाजीपुर में गन्ने की मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला की दर्दनाक मौत
पति के साथ ठेले पर गन्ने का रस बेच रही थी महिला, मशीन की चपेट में आने से मौके पर ही हुई मौत

राहुल पटेल, गाज़ीपुर
बडेसरा गांव के पास हुआ हादसा, इंजन में दुपट्टा फंसने से गला कस गया — दम घुटने से गई जान
गाजीपुर (जमानिया): जिले के जमानिया कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय महिला की बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाले हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ बडेसरा गांव के सामने ठेले पर गन्ने का रस बेच रही थी, तभी मशीन में दुपट्टा फंसने से उनका गला कस गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छोटी नामक महिला रोज की तरह अपने पति धनजीव के साथ काम कर रही थीं। अचानक वह मशीन के करीब झुकीं, तभी उनका दुपट्टा इंजन में फंस गया। मशीन की तेज गति के कारण दुपट्टा तेजी से खिंचा और छोटी खुद को संभाल नहीं पाईं। जब तक कोई कुछ समझ पाता, उनका दम घुट चुका था और वह ज़मीन पर गिर पड़ीं।
सूचना मिलते ही जमानिया कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्बा भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा इंजन मशीन में दुपट्टा फंसने के कारण हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गाजीपुर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने इसे प्रशासन के लिए चेतावनी बताया है कि ऐसी खुली मशीनों के साथ काम करने में कितनी बड़ी जोखिम जुड़ी होती है।