गाजीपुर में देर रात हथियारों के साथ दबोचा गया 19 साल का युवक, क्या किसी बड़ी साजिश की थी तैयारी?

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय,(ब्यूरो गाजीपुर)
गाजीपुर। गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। सोमवार देर रात पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक का नाम अर्जुन कुमार है, जो महरूमपुर गांव का निवासी है और उसकी उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है। उसे भितरी मोड़ पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया, जहां वह संदिग्ध अवस्था में घूमता मिला। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी तमंचा .315 बोर और एक अर्द्धनिर्मित तमंचा 12 बोर बरामद किया गया।
गिरफ्तारी रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर की गई। आरोपी के खिलाफ थाना सैदपुर में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सैदपुर व प्रभारी निरीक्षक सैदपुर के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद दूबे, कांस्टेबल जुगलेश कुमार दूबे, कांस्टेबल आशीष कुमार और कांस्टेबल प्रमोद कुमार शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध असलहों की तस्करी और अपराधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।