
रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय
गाजीपुर। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सैदपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक के पास से अवैध देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में किशोर अजय यादव उर्फ साहिल (उम्र 17 वर्ष), निवासी ग्राम लूढ़ीपुर, थाना सैदपुर शामिल है। उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल 32 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। दूसरा अभियुक्त उसका पिता अनिल यादव उर्फ सिपाही (उम्र 42 वर्ष) है, जो वर्तमान में जिला चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड में इलाजरत था। पुलिस ने उसे आवश्यक विधिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
इनके खिलाफ मु0अ0सं0 135/2025, धारा 109(1), 115(2), 352 भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट की धारा 9/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी की प्रक्रिया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। उसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए अजय यादव को करीब 17:30 बजे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसके बताए गए स्थान से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद उसके पिता अनिल यादव को जिला अस्पताल से हिरासत में लेकर शाम करीब 9:00 बजे विधिक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की कार्यवाही जारी
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। बरामद अवैध हथियार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।